Wednesday, 08 February 2012 18:31 |
लखनऊ, आठ फरवरी (एजेंसी) उत्तर प्रदेश विधानसभा के पहले चरण के तहत 55 सीटों के लिये आज हुए चुनाव में 55 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव शांतिपूर्ण रहा और कहीं से किसी बडी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। राज्य में 16वीं विधानसभा के गठन के लिये सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ। इन इलाकों में बीती रात से हो रही बारिश सुबह तक जारी रही, जिससे प्रारंभ में मतदान धीमा रहा लेकिन दिन चढने के साथ इसमें तेजी आयी और शाम पांच बजे तक 55 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की सूचना है। राज्य में इसके बाद के मतदान के छह चरण 11 फरवरी, 15 फरवरी, 19 फरवरी, 23 फरवरी, 28 फरवरी और तीन मार्च को होंगे। मतगणना छह मार्च को होगी।इन चुनावों में सत्तारूढ बसपा को समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा से कडी चुनौती का सामना करना पड रहा है। आज जिन 55 सीटों पर मतदान हो रहा है वे सीतापुर, बाराबंकी, फैजाबाद, अम्बेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर तथा बस्ती जिलों में हैं। इन चुनावों में 796 पुरच्च्ष, 65 महिलाएं तथा एक किन्नर सहित 862 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें मुख्यमंत्री मायावती के करीबी सहयोगी एवं राज्य के संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री लालजी वर्मा और वस्त्रोद्योग एवं रेशम उद्योग राज्यमंत्री संग्राम सिंह वर्मा, 31 मौजूदा विधायकों तथा 15 पूर्व मंत्रियों के साथ-साथ केन््रदीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा समेत कई सांसदों के रिश्तेदार और कुछ बाहुबली शामिल हैं। |
Thursday, 9 February 2012
उप्र में पहले चरण में 55% से अधिक मतदान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment