Pages

Free counters!
FollowLike Share It

Friday 9 March 2012

26 नई रेलगाड़ियों की शुरुआत करेगा रेलवे


26 नई रेलगाड़ियों की शुरुआत करेगा रेलवे

Friday, 09 March 2012 18:23
नयी दिल्ली, नौ मार्च (एजेंसी) रेलवे ने काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस, मुंबई...नयी दिल्ली एसी दूरंतो और मुंबई...चंडीगढ़ एक्सप्रेस सहित 26 नई रेलगाड़ियां शुरू करने की घोषणा की है । रेल बजट 2011...12 में किए गए वादे के मुताबिक ये रेलगाड़ियां शुरू की जाएंगी ।
बहरहाल पिछले रेल बजट में घोषणा की गई दिल्ली...जयपुर और मुंबई...अहमदाबाद के बीच डबल डेकर एसी ट्रेन चलाने के बारे में फिलहाल कोई सुगबुगाहट नहीं है ।
एसी डबल डेकर रेलगाड़ियों के अलावा 2011...12 में घोषित की गई 18 अन्य रेलगाड़ियों के बारे में भी अभी कोई सूचना नहीं है ।
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक नयी रेलगाड़ियां सात से दस दिनों के बीच शुरू की जाएंगी ।
रेलवे ने पिछले वर्ष रेल बजट में की गई घोषणा के मुताबिक पांच नई शहरी रेलगाड़ियों की भी शुरुआत की है, पांच रेलगाड़ियों की सेवा में विस्तार किया गया है और दो रेलगाड़ियों की फ्रीक्वेंसी में बढ़ोतरी की गई है ।
26 रेलगाड़ियों की घोषणा के साथ ही रेलवे ने रेल बजट में प्रस्तावित 132 नयी रेलगाड़ियों में से 115 की शुरुआत कर दी है ।
वर्ष 2011...12 के रेल बजट में घोषणा की गई रेलगाड़ियों की शुरुआत इस वित्त वर्ष के अंत तक यानी 31 मार्च तक की जानी है ।
आज जिन रेलगाड़ियों की शुरुआत की गई उनमें पुणे...अहमदाबाद एसी दूरंतो, मुंबई...इलाहाबाद एसी दूरंतो, अहमदाबाद...यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस और बांद्रा...जम्मू तवी विवेक एक्सप्रेस शामिल हैं ।


No comments:

Post a Comment