Pages

Free counters!
FollowLike Share It

Wednesday 2 May 2012

लालू ने रामदेव को ‘‘पगलेट’’ कहा


लालू ने रामदेव को ''पगलेट'' कहा

Wednesday, 02 May 2012 19:04
नयी दिल्ली, दो मई (एजेंसी) सांसदों को ''डकैत और हत्यारे'' करार देने वाले बाबा रामदेव पर पलटवार करते हुए लालू प्रसाद ने आज ''पगलेट'' घोषित कर दिया।
लालू ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं के सवाल करने पर कहा, '' बाबा रामदेव पगला गये हैं। जो भी इस प्रकार की बातें करता है वह पगलेट है। ''
उन्होंने रामदेव द्वारा सांसदों को 'डकैत और हत्यारे' करार दिए जाने पर यह टिप्पणी की। 
रामदेव ने कल छत्तीसढ़ के दुर्ग में अपनी माह भर चलने वाली यात्रा की शुरूआत के समय मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था, '' ये वो लोग हैं जिन्हें कोई परवाह नहीं है। किसानों की परवाह नहीं है, मजदूरों की या देश की जनता की परवाह नहीं है।''
रामदेव ने कहा, '' वे धन के दोस्त और दास हैं। वे अनपढ़, डकैत और हत्यारे हैं। वे इंसानों के वेश में शैतान हैं जिन्हें हम लोगों ने इन पदों पर चुना है।''
उन्होंने कहा कि सांसदों में अच्छे लोग भी हैं और वह उनका सम्मान करते हैं। ''लेकिन उनमें डकैत, अनपढ़ और हत्यारे भी हैं। हमें संसद को बचाना होगा। हमें भ्रष्ट लोगों को हटाना होगा।''


No comments:

Post a Comment