मीडिया पर नियंत्रण लोकतंत्र के लिए खतरा : सीजेए
Written by NewsDesk
Published on 02 May 2012
पायने ने कहा, 'सीजेए पाकिस्तान, श्रीलंका और राष्ट्रमंडल के कुछ अफ्रीकी सदस्य देशों में मीडिया के खिलाफ सरकारी दमन की घटनाओं की एकसुर से निंदा करता है.' पायने ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान सहित राष्ट्रकुल के कुछ देश पत्रकारों की सुरक्षा पर संयुक्त राष्ट्र की एक कार्ययोजना के मसौदे का विरोध कर रहे हैं. सीजेए ने चेतावनी दी है कि पत्रकारों की कार्यक्षमता को बाधित करने से लोकतंत्र खुद खतरे में पड़ जाएगा.' सीजेए ने अफ्रीका में आपराधिक मानहानि को समाप्त करने और स्वतंत्र प्रेस को बढ़ावा देने पर केंद्रित 'टेबल माउंटेन डिक्लेरेशन' का समर्थन किया है. पायने ने कहा कि 2011 में दुनिया भर में 179 पत्रकारों को जेल भेजा गया, जबकि 67 पत्रकारों की हत्या कर दी गई. इस वर्ष भी अबतक 17 पत्रकार मारे जा चुके हैं. वे या तो खतरनाक जिम्मेदारियों को निभाते हुए मारे गए या जवाबी गोलीबारी के बीच मारे गए. पत्रकारों के लिए पाकिस्तान दुनिया का सबसे खतरनाक देश है. दक्षिण अफ्रीका ने कठोर नियंत्रण लगाए हैं, जो भ्रष्टाचार की रिपोर्टिंग को सीमित करते हैं और प्रेस पर नियंत्रण की कोशिश करते हैं. (समय)
http://news.bhadas4media.com/index.php/yeduniya/1291-2012-05-02-12-22-41
No comments:
Post a Comment