Pages

Free counters!
FollowLike Share It

Saturday, 3 March 2012

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में आईसा को मिला अध्यक्ष पद


जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में आईसा को मिला अध्यक्ष पद

Saturday, 03 March 2012 17:13
नयी दिल्ली, तीन मार्च (एजेंसी) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय :जेएनयू: छात्रसंघ चुनावों में एक बार फिर धुर वामपंथी संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स असोसिएशन :आइसा: ने अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाने में कामयाबी हासिल की है। आइसा को छात्रसंघ के चार शीर्ष पद पाने में तो कामयाबी हासिल हुई ही है साथ में काउंसिलरों की ज्यादातर सीटें भी इसी के हिस्से आयी हैं । 
भूगोल से पीएचडी कर रही आइसा कार्यकर्ता सुचेता डे ने एसएफआई-एआईएसएफ
की ओर से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जिको दासगुप्ता को 1,251 मतों के अंतर से मात देकर विजय हासिल की । डे को कुल 2,102 मत मिले जबकि गुप्ता को 751 मतों से संतोष करना पड़ा । 
अभिषेक यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी को उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में 620 मतों के अंतर से मात दी जबकि रवि प्रसाद ने 919 मतों के अंतर से महासचिव का पद हथियाने में कामयाबी हासिल की ।
मोहम्मद फिरोज नए संयुक्त सचिव निर्वाचित हुए हैं । उन्होंने अपने निकट प्रतिद्वंदी को 579 मतों से हराया । 
शीर्ष के चार पदों सहित तीस सीटों के लिए हुए चुनाव में लगभग 123 उम्मीदवार मैदान में थे । गौरतलब है कि छात्रसंघ चुनाव चार साल के बाद हुए थे 


No comments:

Post a Comment