खेल नहीं तमाशा
Sunday, 29 April 2012 11:44 |
![]() मं डी अपनी चीजों के दाम खुद तय करती है। बाजार में आने के बाद बाजार सबकी कीमत तय करता है। कौन कितने अधिक काम पाएगा या कि फिर कौन कितना बड़ा और कितनी अधिक उपलब्धि वाला है यह ज्यादा मायने रखता है। यह हमेशा से होता रहा है और आगे भी होता रहेगा। जीवन के हर क्षेत्र में यही सिद्धांत लागू होता है। उस्ताद बड़े गुलाम अली खान ने फिल्म मुगले आजम व उसके पहले बैजू बावरा में उस्ताद रजब अली खान और कृष्ण राव चोलकर जैसे मशहूर व महान गायकों ने गाया लेकिन उन्हें कभी मोहम्मद रफी, मन्नाडे, नूरजहां, मुकेश, लता मंगेशकर, आशा भोंसले से अधिक पैसे नहीं मिले। यहां तक कि जगजीत सिंह, गुलाम अली और अनूप जलोटा को भी भीमसेन जोशी, बिमिस्ला खान और पंडित जसराज से अधिक पैसे मिलते रहे। राजकपूर और दिलीप कुमार को बलराज साहनी से अधिक कुछ पैसे मिले और अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान को अभिनय के लिए नसीरुद्दीन शाह, श्रीराम लागू और ओमपुरी से कहीं ज्यादा पैसे मिलते हैं। अच्छा कलाकार होना ही अधिक धन के लिए पात्र हो जाना नहीं है। जिसकी फिल्म अधिक चले, जिसकी मांग अधिक हो उसे उन कलाकारों से अधिक राशि मिलती है। जिनकी मांग अपेक्षाकृत कम होती है फिर भले ही वे कितने भी अच्छे कलाकार या अदाकार क्यों न हों। संगीतकार एआर रहमान ने तो सभी संगीतकारों को धन के मामले में पीछे छोड़ दिया है। विज्ञापनों में भी इसे देखा जा सकता है। विज्ञापन एजंसियां उन्हीं से विज्ञापन करवाती हैं जिनकी मांग होती है और लोग उन्हें देखना पसंद करते हैं। फिल्मी कलाकारों में अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान, शाहरुख खान, ऐश्वर्य राय, विद्या बालन और दीपिका पादुकोण, खिलाड़ियों में धोनी, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और विराट कोहली को ही अधिक विज्ञापन से धन मिलता है। राहुल द्रविड़ को कभी-कभार ही विज्ञापन करते नजर आते हैं और वीवीएस लक्ष्मण को तो किसी भी विज्ञापन में नहीं देखा गया। यहां भी मांग और आपूर्ति का ही सिद्धांत लागू होता है। आईपीएल-पांच की बोली भी इस सिद्धांत से अछूती नहीं रही। कभी आस्ट्रेलियाई आलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और पोलार्ड आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे। लेकिन हर बार नए ही खिलाड़ी की सबसे अधिक बोली लगती रही। आईपीएल-पांच में सौराष्ट्र के रविंद्र जाडेजा सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। उन्हें नौ करोड़ बहत्तर लाख में चेन्नई ने डेक्कन चारजर्स के साथ टाई हो जाने के बाद खरीदा। उन्हें नौ लाख पचास हजार का ही भुगतान होगा। पिछले आईपीएल में कोच्चि के साथ जाडेजा का इतनी ही रकम का अनुबंध था। विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को डेक्कन चारजर्स ने छह लाख पचास हजार डालर में खरीदा जो कि आश्चर्यजनक था। लेकिन सबसे अधिक चौंकाने वाला फैसला वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नरेन को लेकर रहा जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने सात लाख डालर में खरीदा। टी-20 का क्रिकेट बेहद आतिशी और आनंद-प्रमोद वाला क्रिकेट है और आईपीएल की जरूरतें ऐसे खिलाड़ी पर केंद्रित रहती हैं जो जोश से भरपूर हो और सब कुछ कर गुजरने के लिए हमेशा तैयार रहे। यहां तकनीक, योजना, धैर्य और एकाग्रता के लिए कोई स्थान नहीं है। तभी ब्रायन लारा और रिकी पोंटिंग की यहां पूछ-परख नहीं है और मार्क बाउचर और लक्ष्मण को कोई खरीददार नहीं मिला। उनके अलावा ऐंडरसन, इयान बेल, रामनरेश सरवन व डेरेन ब्राव्हो को भी किसी ने नहीं खरीदा। लेकिन हर्शल गिब्स पचास हजार डालर, रुद्रप्रताप सिंह छह लाख डालर और श्रीसंत चार लाख डालर में बिके। |
No comments:
Post a Comment