Pages

Free counters!
FollowLike Share It

Tuesday 24 January 2012

खंडूरी हैं जरूरी तो उनको हटाया क्यों गया - राहुल

खंडूरी हैं जरूरी तो उनको हटाया क्यों गया - राहुल


Monday, 23 January 2012 16:58
रिषिकेश, 23 जनवरी (एजेंसी) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने आज उत्तराखंड में पहली बार भारतीय जनता पार्टी के नारे ‘‘खंडूरी हैं जरूरी’’ पर कडा प्रहार करते हुये कहा कि यदि उत्तराखंड के लिये खंडूरी जरूरी हैं तो उनको मुख्यमंत्री पद से क्यों हटाया गया। राहुल आज रिषिकेश में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने राज्य में सत्तारूढ भाजपा सरकार पर कड़ा हमला करते हुए कहा, ‘‘क्या चोरों को बचाने के लिये खंडूरी जरूरी हैं?

क्या भाजपा खंडूरी को फिर से लाकर भ्रष्टाचारियों को बचाना चाहती है? चोरों को छिपाना चाहती हैं।’’
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को खंडूरी की जरूरत नहीं है बल्कि विकास की जरूरत है। प्र्रगति की जरूरत है। भाजपा को यह अच्छी तरह से समझ लेना चाहिये कि केन्द्र द्वारा भेजी गयी राशि का दुरूपयोग नहीं होने दिया जायेगा क्योंकि यह पैसा न तो भाजपा का है और न ही कांग्रेस का बल्कि यह पैसा जनता का है और उसे जनता के कल्याण के लिये भेजा जाता है।

No comments:

Post a Comment