Pages

Free counters!
FollowLike Share It

Friday 13 April 2012

शाहरूख मामलाः अमेरिका ने मांगी माफी, ‘यांत्रिक माफी’ पर्याप्त नहीं, भारत ने कहा


शाहरूख मामलाः अमेरिका ने मांगी माफी, 'यांत्रिक माफी' पर्याप्त नहीं, भारत ने कहा

Friday, 13 April 2012 13:45
नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (एजेंसी) शाहरूख खान को न्यूयार्क हवाई अड्डे पर दो घंटे तक रोके रखा गया।
शाहरुख खान को अमेरिका के न्यूयार्क हवाई अड्डे पर रोके रखने की घटना पर भारत ने  आज कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए आज इस बात पर जोर दिया कि ऐसे मामलों में अमेरिका की ओर से केवल 'यांत्रिक माफी' 'पर्याप्त' नहीं है और वह इस मुद्दे को उस देश के सर्वोच्च अधिकारियों के समक्ष उठाएगा।
याले विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करने के लिए एक निजी विमान में व्हाइट प्लेंस हवाईअड्डा पहुंचे शाहरुख को आव्रजन अधिकारियों ने लगभग दो घंटे तक रोके रखा। शाहरुख को आव्रजन मंजूरी भारतीय महावाणिज्य दूतावास के हस्तक्षेप के बाद ही दी गई। व्हाइट प्लेंस हवाईअड्डा मैनहटन से करीब 53 किलोमीटर दूर है। 
अमेरिकी सीमाशुल्क और सीमा सुरक्षा अधिकारियों ने भारतीय महावाणिज्य दूतावास के हस्तक्षेप के बाद उन्हें एक पत्र जारी करके माफी मांगी। 
हालांकि विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने राजदूत निरुपमा राव से कहा है कि वह इस मामले को अमेरिका के सर्वोच्च अधिकारियों के साथ उठायें।


No comments:

Post a Comment