Wednesday, 11 April 2012 17:42 | |
क्योंकि अब तक सुनामी के कोई संकेत नहीं हैं। केन्रदीय गृह सचिव आर के सिंह ने कहा कि तटवर्ती इलाके के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है । अब तक सुनामी के कोई संकेत नहीं मिले हैं । केन्रद सरकार आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा सरकारों के लगातार संपर्क में है । राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण : एनडीएमए : के उपाध्यक्ष शशिधर रेडडी ने कहा कि हिन्द महासागर में सुनामी की कोई संभावना नहीं नजर आ रही है । अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में अब तक कोई तेज लहर नहीं देखी गयी है । सुनामी की संभावना वस्तुत: नहीं है ।इस बीच केन््रदीय गृह मंत्रालय ने भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केन्रद की ओर से जारी एलर्ट के मद्देनजर अंडमान निकोबार द्वीप और सभी पूर्वी तटीय राज्यों को ' तटीय एलर्ट ' जारी करने को कहा है । इंडोनेशिया में आज भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजकर नौ मिनट पर भूकंप आया, जिसे रिक्टर पैमाने पर 8 . 5 मापा गया । मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि तटीय राज्यों से कहा गया है कि वे मछुआरों को समु्रद में नहीं जाने की सलाह दें । उन्होंने बताया कि अंडमान प्रशासन ने एहतियातन निकोबार से लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है । राष्ट्रीय आपदा रेस्पांस बल : एनडीआरएफ : की टीमें तैनात की गयी हैं और कुछ टीमों को एहतियातन तैयार रहने को कहा गया है । छह टीमें चेन्नई भेज दी गयी हैं । इसके अलावा छह टीमें हिन्डन हवाई अडडे पर भेजी गयी हैं । जरूरत पडने पर वायुसेना इन टीमों को विमान से मौके पर भेजेगी । |
Wednesday, 11 April 2012
घबराने की जरूरत नहीं, सुनामी के संकेत नहीं: केंद्र
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment