Pages

Free counters!
FollowLike Share It

Monday 13 February 2012

कर्नाटक के लिए सेक्स प्रकरण कोई नयी बात नहीं



कर्नाटक के लिए सेक्स प्रकरण कोई नयी बात नहीं

Thursday, 09 February 2012 09:44
बेंगलूर, 9 फरवरी (एजेंसी) कर्नाटक के लिए नेताओं का सेक्स प्रकरण कोई नयी बात नहीं है क्योंकि यहां पर इस तरह की घटनाएं मीडिया की सुर्खियां बनती रही हैं। 
पहले कथित यौन कांड में भाजपा के मंत्री एच हलप्पा एवं रेनुकाचार्य घिरे और अब तीन मंत्री लक्ष्मण सावदी, सी सी पाटिल एवं कृष्णा पालेमर के अश्लील क्लिपिंग कांड ने भाजपा की छवि तार तार कर दी है जो अपने को अलग तरह की पार्टी बताती है।
वर्ष 2010 में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री हरताल हलप्पा को तब मंत्री पद छोड़ना पड़ा था जब अखबार में प्रकाशित एक आलेख मेंं उनपर अपने मित्र की पत्नी का बलात्कार करने का आरोप लगाया गया था। हलप्पा पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के करीब हैं।
हलप्पा के अलावा भी कर्नाटक में कई ऐसे नेता हुए हैं जो यौन कांड को लेकर जनता के गुस्से का निशाना बने। एक हैं आबकारी मंत्री एम पी रेनुकाचार्य, जिनके खिलाफ एक अखबार ने कथित तौर पर अंतरंग संबंधों की तस्वीर प्रकाशित की थी। उसके बाद नर्स से उद्यमी बनी एल ए जयलक्ष्मी ने उनपर मौत की धमकी देने का आरोप लगाया था।


No comments:

Post a Comment