Pages

Free counters!
FollowLike Share It

Wednesday 15 February 2012

कांग्रेस सांसद अजहरुददीन को चुनाव संहिता उल्लंघन के मामले में नोटिस जारी


फर्रुखाबाद, 13 फरवरी (एजेंसी) उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के
कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी ने कांग्रेस सांसद मोहम्मद
अजहरुददीन को आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी मानते हुए
स्पष्टीकरण देने की नोटिस जारी की है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार
कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी डाक्टर महेन््रद कुमार
मिश्र ने गत शनिवार को शमसाबाद कस्बे में कांग्रेस प्रत्याशी शकुन्तला
देवी की चुनाव सभा में शालों का उपहार वितरण करने के घटनाक्रम का दोषी
पाया गया है।
मिश्र ने सभा में उपस्थित कांग्रेस सांसद मोहम्मद अजहरुददीन को आदर्श
चुनाव संहिता का दोषी पाते हुए स्पष्टीकरण देने का नोटिस जारी किया है।


No comments:

Post a Comment