कभी भी हो सकते हैं लोकसभा चुनाव, जल्द लागू हों घोषणापत्र के वादे : मुलायम
Friday, 23 March 2012 17:26 |
लखनउच्च्, 23 मार्च :भाषा: उत्तर प्रदेश में पहली बार पूर्ण बहुमत से सत्तारूढ़ हुई समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा चुनाव के समय से पहले हो जाने की सम्भावना जताते हुए आज राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को चुनाव घोषणापत्र पर तेजी से अमल करने की सलाह दी। यादव ने समाजवाद के प्रणेता डाक्टर राम मनोहर लोहिया की 102वीं जयंती पर राजधानी में आयोजित एक समारोह में कहा ''प्रदेश में छह माह में परिवर्तन दिखना चाहिये और साल भर में घोषणापत्र लागू हो जाना चाहिये।.........इसलिये कि लोकसभा चुनाव कभी भी हो सकते हैं।'' प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को छह महीने के भीतर प्रदेश में दिखने तथा महसूस किया जाने वाला परिवर्तन लाने की चुनौती देते हुए पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने दल के चुनाव घोषणापत्र पर अमल करने की नसीहत दी और कहा, ''लोहिया वादाखिलाफी को भी भ्रष्टाचार मानते थे।'' समारोह में उपस्थित कार्यकर्ताओं और नेताओं से सीधा संवाद स्थापित करते हुए सपा प्रमुख ने कहा ''हम मुख्यमंत्री नहीं बने, क्योंकि हम आपके बीच रहकर सरकार का काम देखेंगे। छह महीने के अंदर परिवर्तन दिखना चाहिये।'' उन्होंने संगठन को मजबूत, धारदार और अनुशासित बनाने का संकल्प लेने की सीख देते हुए कहा कि सरकार चलाने वाले और संगठन चलाने वाले जब मिलकर काम करेंगे तब परिवर्तन नजर आएगा। |
No comments:
Post a Comment