Pages

Free counters!
FollowLike Share It

Thursday 22 March 2012

उच्च न्यायालय ने आदर्श सोसाइटी से इमारत रक्षा मंत्रालय को सौंपने को कहा


उच्च न्यायालय ने आदर्श सोसाइटी से इमारत रक्षा मंत्रालय को सौंपने को कहा

Thursday, 22 March 2012 18:34
मुंबई, 22 मार्च :भाषा: बंबई उच्च न्यायालय ने घोटाले की भेंट चढ़ चुकी आदर्श हाउसिंग सोसाइटी से इस 31 मंजिला इमारत को रक्षा मंत्रालय को सौंपने को कहा है। 
अदालत ने आज कहा कि यह इमारत पास में स्थित संवेदनशील रक्षा प्रतिष्ठानों के लिए खतरा पैदा करती है तथा मुंबई आतंकवादी हमले से सबक सीखने की जरूरत है। 
न्यायमूर्ति पीबी मजूमदार और न्यायमूर्ति आरडी धनुका की सदस्यता वाली एक पीठ ने महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा, ''आपके अपनी :सोसाइटी की: गलती स्वीकार करने में और कानून के आगे आत्मसमर्पण करने में कुछ भी गलत नहीं है। हो सकता है कि आपने तब गलती की हो, लेकिन हृदय परिवर्तन तो हो सकता है। आप हत्यारे या आतंकवादी या बड़े अपराधी नहीं हैं। इमारत रक्षा मंत्रालय को लौटा दीजिए।''
न्यायमूर्ति मजूमदार ने देश की सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए कहा, ''हमें आतंकवादी हमलों से सीख लेनी चाहिए। आतंकवादी ताज होटल तक पहले ही आ चुके हैं। कल वे संवेदनशील रक्षा प्रतिष्ठानों पर हमला कर सकते हैं। यह एक गंभीर विषय है और इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए।''



No comments:

Post a Comment