नयी दिल्ली । दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि जिन विदेशी कंपनियों का भारत में विनिर्माण संयंत्र हैं, वे घरेलू विनिर्माता इकाई मानी जाएंगी। जापान के आर्थिक, व्यापार तथा उद्योग मामलों के मंत्री तोशीमित्सु मोतेगी के साथ कल शाम तोक्यो में बैठक के दौरान उन्होंने कहा, ''...जो विदेशी कंपनी भारत में विनिर्माण करती हैं, वे घरेलू विनिर्माता की पात्र होंगी।'' सरकार ने हाल ही में नया दिशानिर्देश अधिसूचित किया है जिसके तहत सभी केंद्रीय विभागों को अपनी कुल खरीद का 50 प्रतिशत घरेलू निर्मित कंप्यूटर तथा टैबलेट पीसी खरीदना होगा। (भाषा) | |
No comments:
Post a Comment