Pages

Free counters!
FollowLike Share It

Saturday, 12 May 2012

ममता की टिप्पणी पर मिली जुली प्रतिक्रिया


ममता की टिप्पणी पर मिली जुली प्रतिक्रिया

Saturday, 12 May 2012 16:17
नयी दिल्ली, 12 मई (एजेंसी) लोकसभा चुनाव निर्धारित समय से एक साल पहले होने के बारे में ममता बनर्जी की टिप्पणी पर कांग्रेस और भाजपा की ओर से उम्मीद के मुताबिक प्रतिक्रिया आयी है।
कांग्रेस ने दावा किया कि सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी । भाजपा का कहना है कि यदि ममता देश को मौजूदा सरकार से जल्दी निजात दिला सकती हैं तो बेहतर होगा ।
कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि उन्होंने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख का बयान देखा नहीं है इसलिए उनके लिए कोई टिप्पणी करना अनुचित होगा ।
स्पष्ट है कि संप्रग-2 की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और चुनाव निर्धारित समय पर होंगे ।
उधर भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ममता ने 2013 का संकेत दिया है । हम चाहेंगे ये सरकार 2012 में ही चली जाए क्योंकि इस सरकार का मिनट भर भी रहना देश के लिए अच्छा नहीं है ।
उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी सरकार जाती है, बेहतर है क्योंकि अर्थव्यवस्था पटरी पर नहीं है । विदेश नीति सही नहीं है । औद्योगिक वृद्धि दर कम हो गयी है और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश : एफडीआई : आ नहीं रहा है ।
 


No comments:

Post a Comment