पार्क स्ट्रीट दुष्कर्म मामले की गुत्थी सुलझाने वाली महिला पुलिस अधिकारी का तबादला
hursday, 05 April 2012 14:04 |
संयुक्त पुलिस आयुक्त:अपराध: सेन को बराकपुर पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज:पीटीसी: का डीआईजी:प्रशिक्षण: बनाया गया है। पीड़िता ने दावा किया था कि जब वह नाइट क्लब से लौट रही थी तो उनके साथ बंदूक का डर दिखाते हुए कथित तौर पर दुष्कर्म हुआ था। शुरुआत में पुलिस ने मामले को मनगढंÞत बताया लेकिन बाद में असली अपराधियों का पता लगा।पश्चिम बंगाल में पिछले साल मई में नयी सरकार के सत्ता में आने के बाद पहली बार व्यापक फेरबदल हुआ है। आईपीएस अधिकारी ने पार्क स्ट्रीट पर पांच फरवरी को 37 वर्षीय एक एंग्लो-इंडियन महिला के साथ दुष्कर्म के मामले को सफलतापूर्वक सुलझाया था वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना को 'मनगढ़ंत' करार देते हुए खारिज कर दिया था। मुख्यमंत्री ने घटना को 'बनावटी कहानी' करार देते हुए अपनी सरकार की छवि खराब करने और कुछ टीवी चैनलों को दोषी ठहराया था। |
No comments:
Post a Comment