Pages

Free counters!
FollowLike Share It

Friday 27 April 2012

बढ़ रहे हैं बच्चों के खिलाफ अपराध


बढ़ रहे हैं बच्चों के खिलाफ अपराध

Friday, 27 April 2012 15:53
नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (एजेंसी) देश में बच्चों के खिलाफ अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही है और वर्ष 2010 में इस प्रकार के 26694 मामले दर्ज किए गए।
महिला और बाल विकास राज्य मंत्री कृष्णा तीरथ ने लोकसभा में बोचा झांसी लक्ष्मी के सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। 
उन्होंने राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के आधार पर बताया कि वर्ष 2008 , 2009 और 2010 के दौरान देश में बच्चों के खिलाफ अपराधों के कुल क्रमश: 22500 , 24201 और 26694 मामले दर्ज किए गए। 
तीरथ ने एक सवाल के जवाब में बताया कि किशोर न्याय अधिनियम के तहत बच्चों के विरूद्ध अपराध की निगरानी के लिए केन््रदीय निगरानी आयोग का कोई प्रावधान नहंी है। 
उन्होंने साथ ही बताया कि देश के सभी जिलों में विशेष किशोर पुलिस यूनिटों की स्थापना की गयी है।


No comments:

Post a Comment