Wednesday, 08 February 2012 13:10 |
वाशिंगटन , आठ फरवरी (एजेंसी) अमेरिका के मिशिगन राज्य में शरारती तत्वों ने एक निर्माणाधीन गुरद्वारे में तोड़फोड़ की और वहां मुस्लिम विरोधी बातें लिख दीं। गुरद्वारा प्रबंधन समिति के सदस्यों ने बताया कि मिशिगन के स्टरलिंग हाइट्स सिटी स्थित गुरद्वारे में तोड़फोड़ की घटना पांच फरवरी को हुई । काउंसिल आॅन अमेरिकन...इस्लामिक रिलेशंस की मिशिगन इकाई और अमेरिकन जेविश कमेटी ने इस घटना की निन्दा की है ।सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड ने कहा कि तोड़फोड़ करने वालों ने जो चीजें लिखीं , उनमें अशिष्ट भाषा और नस्ली बातें शामिल हैं । इतना नहीं शरारती तत्वों ने वहां एक बड़ी सी बंदूक का चित्र भी बना दिया जो 9...11 हमलों के संदर्भ में है । |
Wednesday 8 February 2012
अमेरिका में गुरद्वारे में तोड़फोड़
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment