Pages

Free counters!
FollowLike Share It

Friday, 20 April 2012

टैक्सी की हड़ताल से जनजीवन अस्त-व्यस्त



टैक्सी की हड़ताल से जनजीवन अस्त-व्यस्त

hursday, 19 April 2012 17:22
कोलकाता, 19 अप्रैल (एजेंसी) बंगाल टैक्सी समिति द्वारा एक दिवसीय हड़ताल की घोषणा के बाद आज शहर की 33,000 टैक्सियों में से ज्यादातर सड़क पर नहीं दिखीं । हड़ताल का प्रभाव रोजाना आॅफिस जाने वालों के अलावा, शहर के एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले यात्रियों और शहर के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों हावड़ा रेलवे स्टेशन और सियालदह रेलवे स्टेशन के यात्रियों पर ज्यादा पड़ा ।
राज्य परिवहन मंत्री मदन मित्रा ने कहा कि इन दोनों स्टेशनों से आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसके उदेश्य से ही ज्यादा से ज्यादा बसों को चलाने की कोशिश की गई ।
उन्होंने यह भी बताया कि यह भी खबर है कि जो टैक्सी ड्राइवर टैक्सी चलाना चाहते थे उन्हें बलपूर्वक टैक्सी नहीं चलाने दिया गया ताकि वे सड़क से दूर ही रहें ।
हालांकि, बंगाल टैक्सी समिति के महासचिव विमल कुमार गुहा ने ऐसी किसी भी खबर से इनकार किया है । उनका कहना है कि हड़ताल में भाग नहीं लेने वाले टैक्सी ड्राइवरों के खिलाफ किसी तरह के बल के इस्तेमाल नहीं किया गया है । सभी टैक्सी ड्राइवर किराये में बढ़ोत्तरी की मांग कर रहे हैं ।



No comments:

Post a Comment