महजबीं उर्फ मेघा की दर्दनाक दास्तां, धर्म परिवर्तन का दंश और मानवाधिकार जन निगरानी समिति की लड़ाई
एक्सकैलिबर स्टीवेंस विश्वास
मानवाधिकार जन निगरानी समिति ( PVCHR ) धर्म परिवर्तन करने का दंश झेल रही महजबीन उर्फ मेघा के साथ मजबूती से खड़ी है।आपने हमने धर्म परिवर्तन के लिए राजनीति और सामाजिक सत्ता की ओर से व्यक्ति और समूह के प्रति होने वाले अत्याचारों के बारे में बहुत सुना होगा। पर बिना मां वाली घर में अकेली बेटी पर बाप के जुल्मो सितम के इंतहा हो जाने की वजह से धर्म परिवर्तन की यह अत्यंत दर्दनाक दास्तान है।मानवाधिकार जन निगरानी समिति टीम ने इस सच को बेनकाब करके बेसहार बेटी का साथ निभाने का बीड़ा उठाया है। हम जानते हैं कि इस देश के ज्यादातर मुसलमान मूलनिवासी अस्पृश्यों के ही वंशज है , जिन्हें बौद्ध धर्म के अवसान और मनुस्मृति व्यवस्था की सत्ता से बचने के लिए इस्लाम की शरण लेनी पड़ी। आजादी के बाद हिंदुत्व अब अंध राष्ट्रवाद की शक्ल में मुंह बांए खड़ी है। पहले जो लड़की पिता के अत्याचारों से परेशान थीं, अब वह पूरे समाज के मुकाबले ेकदम अकेली खड़ी है। क्या मानवाधिकार जन निगरानी समिति उसकी जीजिविषा को क्रोमिन देने के लिए पर्याप्त है?
मानवाधिकार जन निगरानी समिति के मुताबिक महजबीं उर्फ मेघा नागर उम्र 18 वर्ष] पिता क नाम अभय राम नागर, सुदामापुर, बज़रडीहा, वाराणासी की रहने वाली है।उसके पिता स्टेट बैंक आफ इंडिया मे असिस्टेंट मैनेजर हैं। जब वह लगभग पांच-छः वर्ष की ही थी, तब उसकी मां की मृत्यु हो गयी। घर मे कोई भाई बहन नही था।वह अप्ने माता-पिता की इकलौती संतान है। तब से आज तक की उसकी जिन्दगी अकेलेपन और दुःखो के बीच बीतती रही। घर मुस्लिमबहुल इलाके मे था और उसके पिता घोर मुस्लिम विरोधी।लिहाजा पास पड़ोस से बातचीत और किसी तरह के संबंध की कोई गुंजाइश नही थी। बहुत बन्धन मे रहना पडता था। जैसे–जैसे वह बडी होती गयी, पिता का व्यवहार उसके प्रति और भी कठोर होता गया। उसके पिता बहुत ही गुस्से वाले आदमी! छोटी-छोटी बातों को लेकर गाली गलौज, मार-पीट शुरू कर देते। उनकी उससे बातचीत बहुत ही कम होती थी। उनके इस व्यवहार से उसके मन मे भी धीरे-धीरे उनके लिये एक कठोरता आती गयी और उसने तय कर लिया कि वह अपनी जिन्दगी इनकी मर्जी से नहीं जियेगी। 2010 में उसने इंटर पास किया। इसी बीच अपने मुस्लिम दोस्तों से मुस्लिम धर्म के बारे मे जानने को मिला। फैजुर्रहमान उर्फ राजू पुत्र लियाकत गनी अंसारी, जिसका घर उसके घर के सामने ही है, उसके परिवार के साथ उसकी अच्छी बनने लगी थी। जाहिर है कि उसके पिता को यह बिल्कुल पसन्द नहीं था। लेकिन मेघा ने उनकी गाली गलौज व मार पीट को नजरअन्दाज करना शुरू कर दिया था। वह अपने पिता के साथ बिल्कुल भी नहीं रहना चाहती थी। उनका व्यवहार उसके प्रति लगातार कठोर और असहनीय होता जा रहा था। कभी-कभी मारने पीटने के बाद कई कई दिनों तक उसे भूखा रखा जाता था। उसके ताऊ जो उसके साथ ही घर में रहते हैं, हमेशा उसके पिता को उसके खिलाफ भडकाते रहते, तब उसने तय कर लिया कि अब और अधिक सहन नहीं कर सकती। 7 मई 2011 को काजी-ए-शहर मुफ्ती गुलाम यसीन से फैजुर्रहमान (राजू) की सहायता से उसने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया। यह बिना दबाव के लिया गया उसका निजी फैसला था।
यह घटना काफी समय तक उसने अपने पिता और परिवार से छुपाये रखी। काफी हिम्मत कर उसने यह बात एक दिन अपने पिता के सामने तब रखी, जब उसने 7 अगस्त 2011 को अखबार में छपने के लिये इश्तिहार दे दिया। उसके बाद उसके पिता,ताऊ व पुरे परिवार वालों ने उसे बहुत मारा-पीटा। कई दिन तक उसे भूखा रखा। उसके पिता ने खुदा को व उसके फैसले को बहुत गाली दी।लिहाजा अब महजबीं उर्फ मेघा उनके साथ रहने के लिये बिल्कुल भी तैयार नहीं थी। वह पुलिस चौकी बज़रडीहा अपनी शिकायत दर्ज कराने गयी तो थाना इंचार्ज ने उसे समझाया कि इतनी रात को कहा जाओगी, सुबह चली जाना। अभी घर जाओ। अगले दिन उसके पिता पुलिस चौकी गये और उनके कहने पर थानेदार ने महजबीं को फोन कर कहा कि अब तुम्हारे पिता तुम्हें परेशान नहीं करेंगे। हमने उन्हे समझा दिया है। अब तुम शिकायत लिखवाकर क्या करोगी?
घर आने के बाद महजबीं के पिता का व्यवहार काफी बदला हुआ था, गाली गलौज व मार-पीट का रवैया बदलकर उन्होंने उसे इमोशनल ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने जब उनकी बात नहीं मानी, तब उस समय जब वह वकील से मिलने गयी थी (धर्म परिवर्तन को कानूनी रूप से जायज ठहराने की कार्यवाही हेतु), उसके पिता ने फैजुर्रहमान (राजू) और उसके पिता लियाकत गनी अंसारी पर उसको गायब करने का इल्जाम लगा दिया। जब वह वापस आयी तो मुहल्ले वालों ने उसे बताया कि उसके पिता ने इन लोगों के खिलाफ पुलिस कम्प्लेन लिखवा दी है। उसने यह बताने के लिये कि उसे कहीं गायब नहीं किया गया है, थाने गयी तो पुलिस वालों ने उसे बहुत उल्टा सीधा, भला बुरा कहा कि अगर अपने मन की करनी है तो जहां जी चाहे, चली क्यों नहीं जाती? बाप के घर में क्यों बैठी हो? और तुम्हारे पिता ने ऐसा कुछ नहीं किया है। मुहल्ले वाले कुछ भी कहेंगे। तुमने उनका ठेका ले के रखा है? वहां से वह वापस वकील साहब के यहां गयी। उसने उन्हें बताया कि उसके मुसलमान होने का सबूत मांग रहे है। शहर-ए-मुफ्ती का प्रमाण पत्र व अखबार के इश्तिहार को नहीं मान रहे है। वकील साहब से सलाह मशविरा कर तय किया कि वह फैजुर्रहमान (राजू) से निकाह कर लेगी। मशविरा करने के बाद उसने उसी दिन (21 अगस्त 2011) रात 10:30 बजे काजी-ए-शहर के यहां निकाह कर लिया।
इसके बाद से अभी तक (22 अगस्त 2011) वह अपने घर नही गयी और फैजुर्रहमान(राजू) और उसके पिता भी अपने घर नही जा सके है। लेकिन फैजुर्रहमान (राजू) के घर बात करने पर यह ज्ञात हुया कि पुलिस लगातार उसके घर पर दबिश दे रही है। रात-रात तक दरवाजा पीटा जाता है।
महजबीं बहुत परेशान है। क्यों उसके निजी फैसले का तमाशा बना दिया गया है? वह केवल यह चहती है कि इस मामले में किसी को परेशान न किया जाय। वह बालिग है और अपनी मर्जी से निकाह का फैसला लेने के लिये स्वतंत्र है।वह जिससे चाहे निकाह कर सकती है। उसे और उसके शौहर तथा उनके परिवार वालो को और परेशान न किया जाय।
यह मामला मानवाधिकार जन निगरानी समिती के माध्यम से कोर्ट में गया। जहां से महजबीं को नारी संरक्षण केन्द्र भेज दिया गया। पुनः अगली सुनवायी पर कोर्ट ने उसके बालिग होने के कारण यह आदेश दिया कि वह अपनी मर्जी से ज और जिसके साथ रहना चाहे, जा सकती है। परंतु हिंदुत्ववादी ताकतों से मिलकर उसके पिता ने उसका नारी संरक्षण केन्द्र से अपहरण करवा दिया और कोर्ट के फैसले को दर किनार करते हुये उसे जबर्दस्ती अपने साथ ले गये। पुनः हाई कोर्ट के हस्तक्षेप से उसे उसके पिता के चंगुल से आजाद कराकर उसके मर्जी से उसके पति के सुपुर्द कर दिया गया जो अपने पति के साथ आज खुशी से रह रही है।
एक्सकैलिबर स्टीवेंस विश्वास
मानवाधिकार जन निगरानी समिति ( PVCHR ) धर्म परिवर्तन करने का दंश झेल रही महजबीन उर्फ मेघा के साथ मजबूती से खड़ी है।आपने हमने धर्म परिवर्तन के लिए राजनीति और सामाजिक सत्ता की ओर से व्यक्ति और समूह के प्रति होने वाले अत्याचारों के बारे में बहुत सुना होगा। पर बिना मां वाली घर में अकेली बेटी पर बाप के जुल्मो सितम के इंतहा हो जाने की वजह से धर्म परिवर्तन की यह अत्यंत दर्दनाक दास्तान है।मानवाधिकार जन निगरानी समिति टीम ने इस सच को बेनकाब करके बेसहार बेटी का साथ निभाने का बीड़ा उठाया है। हम जानते हैं कि इस देश के ज्यादातर मुसलमान मूलनिवासी अस्पृश्यों के ही वंशज है , जिन्हें बौद्ध धर्म के अवसान और मनुस्मृति व्यवस्था की सत्ता से बचने के लिए इस्लाम की शरण लेनी पड़ी। आजादी के बाद हिंदुत्व अब अंध राष्ट्रवाद की शक्ल में मुंह बांए खड़ी है। पहले जो लड़की पिता के अत्याचारों से परेशान थीं, अब वह पूरे समाज के मुकाबले ेकदम अकेली खड़ी है। क्या मानवाधिकार जन निगरानी समिति उसकी जीजिविषा को क्रोमिन देने के लिए पर्याप्त है?
मानवाधिकार जन निगरानी समिति के मुताबिक महजबीं उर्फ मेघा नागर उम्र 18 वर्ष] पिता क नाम अभय राम नागर, सुदामापुर, बज़रडीहा, वाराणासी की रहने वाली है।उसके पिता स्टेट बैंक आफ इंडिया मे असिस्टेंट मैनेजर हैं। जब वह लगभग पांच-छः वर्ष की ही थी, तब उसकी मां की मृत्यु हो गयी। घर मे कोई भाई बहन नही था।वह अप्ने माता-पिता की इकलौती संतान है। तब से आज तक की उसकी जिन्दगी अकेलेपन और दुःखो के बीच बीतती रही। घर मुस्लिमबहुल इलाके मे था और उसके पिता घोर मुस्लिम विरोधी।लिहाजा पास पड़ोस से बातचीत और किसी तरह के संबंध की कोई गुंजाइश नही थी। बहुत बन्धन मे रहना पडता था। जैसे–जैसे वह बडी होती गयी, पिता का व्यवहार उसके प्रति और भी कठोर होता गया। उसके पिता बहुत ही गुस्से वाले आदमी! छोटी-छोटी बातों को लेकर गाली गलौज, मार-पीट शुरू कर देते। उनकी उससे बातचीत बहुत ही कम होती थी। उनके इस व्यवहार से उसके मन मे भी धीरे-धीरे उनके लिये एक कठोरता आती गयी और उसने तय कर लिया कि वह अपनी जिन्दगी इनकी मर्जी से नहीं जियेगी। 2010 में उसने इंटर पास किया। इसी बीच अपने मुस्लिम दोस्तों से मुस्लिम धर्म के बारे मे जानने को मिला। फैजुर्रहमान उर्फ राजू पुत्र लियाकत गनी अंसारी, जिसका घर उसके घर के सामने ही है, उसके परिवार के साथ उसकी अच्छी बनने लगी थी। जाहिर है कि उसके पिता को यह बिल्कुल पसन्द नहीं था। लेकिन मेघा ने उनकी गाली गलौज व मार पीट को नजरअन्दाज करना शुरू कर दिया था। वह अपने पिता के साथ बिल्कुल भी नहीं रहना चाहती थी। उनका व्यवहार उसके प्रति लगातार कठोर और असहनीय होता जा रहा था। कभी-कभी मारने पीटने के बाद कई कई दिनों तक उसे भूखा रखा जाता था। उसके ताऊ जो उसके साथ ही घर में रहते हैं, हमेशा उसके पिता को उसके खिलाफ भडकाते रहते, तब उसने तय कर लिया कि अब और अधिक सहन नहीं कर सकती। 7 मई 2011 को काजी-ए-शहर मुफ्ती गुलाम यसीन से फैजुर्रहमान (राजू) की सहायता से उसने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया। यह बिना दबाव के लिया गया उसका निजी फैसला था।
यह घटना काफी समय तक उसने अपने पिता और परिवार से छुपाये रखी। काफी हिम्मत कर उसने यह बात एक दिन अपने पिता के सामने तब रखी, जब उसने 7 अगस्त 2011 को अखबार में छपने के लिये इश्तिहार दे दिया। उसके बाद उसके पिता,ताऊ व पुरे परिवार वालों ने उसे बहुत मारा-पीटा। कई दिन तक उसे भूखा रखा। उसके पिता ने खुदा को व उसके फैसले को बहुत गाली दी।लिहाजा अब महजबीं उर्फ मेघा उनके साथ रहने के लिये बिल्कुल भी तैयार नहीं थी। वह पुलिस चौकी बज़रडीहा अपनी शिकायत दर्ज कराने गयी तो थाना इंचार्ज ने उसे समझाया कि इतनी रात को कहा जाओगी, सुबह चली जाना। अभी घर जाओ। अगले दिन उसके पिता पुलिस चौकी गये और उनके कहने पर थानेदार ने महजबीं को फोन कर कहा कि अब तुम्हारे पिता तुम्हें परेशान नहीं करेंगे। हमने उन्हे समझा दिया है। अब तुम शिकायत लिखवाकर क्या करोगी?
घर आने के बाद महजबीं के पिता का व्यवहार काफी बदला हुआ था, गाली गलौज व मार-पीट का रवैया बदलकर उन्होंने उसे इमोशनल ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने जब उनकी बात नहीं मानी, तब उस समय जब वह वकील से मिलने गयी थी (धर्म परिवर्तन को कानूनी रूप से जायज ठहराने की कार्यवाही हेतु), उसके पिता ने फैजुर्रहमान (राजू) और उसके पिता लियाकत गनी अंसारी पर उसको गायब करने का इल्जाम लगा दिया। जब वह वापस आयी तो मुहल्ले वालों ने उसे बताया कि उसके पिता ने इन लोगों के खिलाफ पुलिस कम्प्लेन लिखवा दी है। उसने यह बताने के लिये कि उसे कहीं गायब नहीं किया गया है, थाने गयी तो पुलिस वालों ने उसे बहुत उल्टा सीधा, भला बुरा कहा कि अगर अपने मन की करनी है तो जहां जी चाहे, चली क्यों नहीं जाती? बाप के घर में क्यों बैठी हो? और तुम्हारे पिता ने ऐसा कुछ नहीं किया है। मुहल्ले वाले कुछ भी कहेंगे। तुमने उनका ठेका ले के रखा है? वहां से वह वापस वकील साहब के यहां गयी। उसने उन्हें बताया कि उसके मुसलमान होने का सबूत मांग रहे है। शहर-ए-मुफ्ती का प्रमाण पत्र व अखबार के इश्तिहार को नहीं मान रहे है। वकील साहब से सलाह मशविरा कर तय किया कि वह फैजुर्रहमान (राजू) से निकाह कर लेगी। मशविरा करने के बाद उसने उसी दिन (21 अगस्त 2011) रात 10:30 बजे काजी-ए-शहर के यहां निकाह कर लिया।
इसके बाद से अभी तक (22 अगस्त 2011) वह अपने घर नही गयी और फैजुर्रहमान(राजू) और उसके पिता भी अपने घर नही जा सके है। लेकिन फैजुर्रहमान (राजू) के घर बात करने पर यह ज्ञात हुया कि पुलिस लगातार उसके घर पर दबिश दे रही है। रात-रात तक दरवाजा पीटा जाता है।
महजबीं बहुत परेशान है। क्यों उसके निजी फैसले का तमाशा बना दिया गया है? वह केवल यह चहती है कि इस मामले में किसी को परेशान न किया जाय। वह बालिग है और अपनी मर्जी से निकाह का फैसला लेने के लिये स्वतंत्र है।वह जिससे चाहे निकाह कर सकती है। उसे और उसके शौहर तथा उनके परिवार वालो को और परेशान न किया जाय।
यह मामला मानवाधिकार जन निगरानी समिती के माध्यम से कोर्ट में गया। जहां से महजबीं को नारी संरक्षण केन्द्र भेज दिया गया। पुनः अगली सुनवायी पर कोर्ट ने उसके बालिग होने के कारण यह आदेश दिया कि वह अपनी मर्जी से ज और जिसके साथ रहना चाहे, जा सकती है। परंतु हिंदुत्ववादी ताकतों से मिलकर उसके पिता ने उसका नारी संरक्षण केन्द्र से अपहरण करवा दिया और कोर्ट के फैसले को दर किनार करते हुये उसे जबर्दस्ती अपने साथ ले गये। पुनः हाई कोर्ट के हस्तक्षेप से उसे उसके पिता के चंगुल से आजाद कराकर उसके मर्जी से उसके पति के सुपुर्द कर दिया गया जो अपने पति के साथ आज खुशी से रह रही है।
No comments:
Post a Comment