Pages

Free counters!
FollowLike Share It

Monday 12 March 2012

चीन ने 2011 में छुड़ाए 24,000 अगवा बच्चे और महिलाएं



चीन ने 2011 में छुड़ाए 24,000 अगवा बच्चे और महिलाएं

Sunday, 11 March 2012 17:49
बीजिंग, 11 मार्च (एजेंसी) चीन की पुलिस ने साल 2011 में 24,000 से ज्यादा ऐसे बच्चों और महिलाओं को छुड़ाया जिन्हें अगवा कर लिया गया था । अगवा किए गए इन बच्चों और महिलाओं को या तो बेच दिया गया था या फिर जबरन वेश्यावृति के क्षेत्र में अंगोला जैसे दूर-दराज के देश में भी धकेल दिया गया था ।
महिलाओं और बच्चों की तस्करी चीन में एक गंभीर समस्या है । इसका ठीकरा चीन की 'एक बच्चे की नीति' के सिर भी फोड़ा जाता है । सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस की ओर से जिस तादाद में ऐसे मामलों को सामने लाया गया है वह बहुत ही मामूली है । 
लोक सुरक्षा मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर जारी एक रिपोर्ट में कहा कि देश भर में पुलिस ने साल 2011 में 8,660 बच्चों और 15,458 महिलाओं को तस्करी के चंगुल से छुड़ाया ।
मंत्रालय ने आगे कहा कि पिछले साल अधिकारियों ने तस्करी के करीब 3,200 गिरोहों का पर्दाफाश किया था जिसमें एक गिरोह ऐसा भी था जिसने चीनी महिलाओं को अंगोला भेजकर उन्हें जबरन वेश्यावृति में धकेला था ।



No comments:

Post a Comment